उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी, पांच और लोगों की जान गयी |
![]() |
Monday, 24 December 2012 18:26 |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और बर्फीली हवाओं का कहर जारी है और बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में ठंड ने पांच और लोगों की जान ले ली है।
यहां मिली खबरों में बताया है कि गलन और ठिठुरन भरी सर्दी से बीते 24 घंटो के दौरान बहराइच में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि गोण्डा, कन्नौज और फर्रुखाबाद से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है। शीतलहर के मद्देनजर लखनऊ तथा बाराबंकी में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इससे ऊपर की कक्षाओं को पूर्वाह्न 10 बजे के बाद खोलने के निर्देश दिये गये हैं। सूत्रों के मुताबिक बाराबंकी मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटो के दौरान न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में दो डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है, जबकि प्रदेश के कई इलाको में दिन का उच्चतम तापमान सामान्य से पांच से लेकर 13 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीतलहर चल रही है और उसके अगले दो दिन तक जारी रहने की सम्भावना है। आपके विचार |