पहले घरेलू मुकाबले में पंजाब की निगाहें मुंबई पर जीत दर्ज करने पर |
![]() |
Tuesday, 20 May 2014 14:01 |
पंजाब ने प्रत्येक टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। अब उसकी निगाहें कल यहां घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले में एक और जीत दर्ज कर शीर्ष स्थान मजबूत करने पर लगी होगी। कल पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी और अपने शीर्ष स्तरीय खेल का नजारा पेश किया, जिसने उसे इस सत्र की शीर्ष टीम बना दिया है। इससे पहले आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 के शुरूआती चरण में रहा था जिसमें वह सेमीफाइनल चरण तक पहुंची थी।
‘ओरेंज कैपधारी’ ग्लेन मैक्सवेल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अभी तक 531 रन जुटा लिये हैं। युवा खिलाड़ी जैसे संदीप शर्मा और मनन वोहरा ने बल्लेबाजी विभाग जबकि अक्षर पटेल ने गेंदबाजी विभाग में दबाव भरे हालात में काफी परिपक्वता दिखाई है। टीम का बल्लेबाजी विभाग शीर्ष क्रम में वीरेंद्र सहवाग की मौजूदगी से मजबूत हुआ है, जिनकी कंपनी में युवा बल्लेबाज जैसे वोहरा को अपनी प्रतिभा दिखाने का काफी मौका मिला। ज्यादा से ज्यादा रन जुटाना टीम का ‘गुरूमंत्र’ रहा है, जैसा कि कप्तान जार्ज बेली ने कहा कि प्रत्येक टीम महत्वपूर्ण थी क्योंकि इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास से काफी बढ़ोतरी हुई। बेली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जीतने से आपका आत्मविश्वास और दृढ़विश्वास टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाते हुए पंजाब के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप ने अभी तक दो बार 200 से ज्यादा के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मजबूत बल्लेबाजी टीम दिखती है। गेंदबाजी विभाग में पीसीए स्टेडियम की उछाल भरी पिच पंजाब के मध्यम गति के गेंदबाज संदीप शर्मा की पसंदीदा होगी जो गेंद को स्विंग करने की काबिलियत रखते हैं जबकि टीम युवा और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज बेरॉन हेंडरिक्स से कल अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए होगी। वहीं मुंबई के लिये कल पंजाब को हराना मुश्किल चुनौती साबित होगी। उन्होंने अभी तक खेले 11 में से केवल चार मैचों में जीत दर्ज की। मुंबई की टीम लेंडिल सिमन्स और माइक हस्सी से बल्लेबाजी में वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी जैसा उन्होंने कल राजस्थान रायल्स के खिलाफ दिखाया, जिसमें उन्होंने क्रमश: 62 और 56 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पीसीए पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिये हमेशा कुछ न कुछ मौजूद होता है और यह किरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज की पसंदीदा होनी चाहिए। मुंबई की टीम अपने सीनियर गेंदबाज और आफ स्पिनर हरभजन सिंह से अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की उम्मीद लगाये होगी। उनकी टीम में श्रीलंकाई स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी शामिल है जिनके नाम टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हैं। (भाषा) आपके विचार |