IPL 7 : केकेआर के खिलाफ हैदराबाद के लिए कड़ी चुनौती |
![]() |
Saturday, 17 May 2014 12:31 |
सनराइजर्स ने 10 मैचों में आठ अंक बनाये । उसे लगातार दो मैचों में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब से पराजय झेलनी पड़ी और अब उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये कल हर हालत में जीतना होगा । सनराइजर्स ने पंजाब के सामने जीत के लिये 205 रन का विशाल लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब के आक्रामक बल्लेबाजों ने हासिल कर सनराइजर्स के स्टार बल्लेबाजों आरोन फिंच , डेविड वार्नर, नमन ओझा ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और कप्तान शिखर धवन ने भी खोया फार्म हासिल कर लिया है ।
(भाषा) आपके विचार |