आईपीएल समिति ने डेविड हस्सी को चेन्नई के लिए खेलने की अनुमति दी |
![]() |
Friday, 16 May 2014 14:05 |
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने हस्सी को दो दिन पहले चेन्नई टीम में शामिल किया था । वह जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे चूंकि वह आईपीएल कमेंटेटर के तौर पर यहीं हैं । आस्ट्रेलिया के लिए 69 वनडे और 39 टी20 खेल चुके हस्सी ने पिछले सत्रों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 23 और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेविड के बड़े भाई हस्सी ने 2008 से 2013 के बीच चेन्नई के लिए 46 मैचों में 1691 रन बनाए । ब्रावो को संयुक्त अरब अमीरात में पंजाब के खिलाफ चेन्नई के पहले मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी । उसके बाद से वह टूर्नामेंट से बाहर हैं ।
(भाषा) आपके विचार |