आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम बना भारत |
![]() |
Monday, 01 September 2014 15:53 |
दुबई। इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन और कल जिंबाब्वे के हाथों आस्ट्रेलिया की हार के बाद भारत आज यहां जारी आईसीसी की नवीनतम वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘रविवार को हरारे में त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में जिंबाब्वे के हाथों आस्ट्रेलिया की तीन विकेट की हार के बाद रिलायंस आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में विश्व चैम्पियन भारत के नंबर एक बनने की पुष्टि की जाती है।’’ इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में तीसरा वनडे जीतने के बाद भारत 114 अंक से आस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक हो गया था लेकिन जिंबाब्वे के 31 साल से भी अधिक समय बाद आस्ट्रेलिया पर अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के साथ टीम इंडिया अकेले नंबर एक पर पहुंच गई। इस हार से आस्ट्रेलिया को तीन रेटिंग अंक का नुकसान उठाना पड़ा है और वह दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के भी पीछे चौथे स्थान पर खिसक गया है। आस्ट्रेलिया के 111 अंक हैं। आस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने वाला दक्षिण अफ्रीका 113 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। श्रीलंका के भी 111 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर वह आस्ट्रेलिया को पछाड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हो जाता है। इस हफ्ते पांच वनडे मैच खेले जाने हैं और इन मैचों के नतीजे के आधार पर रैंकिंग में बदलाव संभव है। विश्व चैम्पियन भारत को अगर अगर ऐसा होता है तो भारत 115 अंक के साथ शीर्ष पर रहेगा और दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका की स्थिति त्रिकोणीय श्रृंंखला के नतीजों के आधार पर तय होगी। दक्षिण अफ्रीका भी शीर्ष पर आ सकता है बशर्ते वह अपने दोनों लीग मैच में और आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले संभावित फाइनल में जीत दर्ज करे। अगर दक्षिण अफ्रीका तीनों मैच जीतता है और भारत भी दोनों मैच जीत लेता है दो दोनों टीमों के 115 अंक हो जाएंगे लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर पहुंच जाएगा। आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर रह सकता है लेकिन उसके पास नंबर एक टीम बनने का भी मौका है। इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड कम से कम एक मैच में भारत को हरा दे जबकि आस्ट्रेलिया दो सितंबर को या फिर छह सितंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे। ऐसी स्थिति में आस्ट्रेलिया के 114 रेटिंग अंक रहेंगे। ऐसी स्थिति में भारत दूसरे, श्रीलंका तीसरे और दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर रहेगा। (भाषा) आपके विचार |