आईपीएल क्वॉलीफायर: भारी बारिश के कारण एक दिन के लिए स्थगित |
![]() |
Tuesday, 27 May 2014 20:04 |
पर मेजबान कोलकाता नाइट राडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले आईपीएल सात के पहले क्वॉलीफायर को स्थगित कर दिया गया है। यह मैच अब कल इसी मैदान पर शाम चार बजे से खेला जाएगा। अगर मौसम ने साथ दिया तो अधिक से अधिक रात नौ बजकर 10 मिनट तक पांच ओवर का मैच कराया जा सकता है। आज शाम पांच बजकर 15 मिनट पर मैदानी अंपायरों नाइजेल लोंग और एस रवि ने क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी के साथ निरीक्षण किया। सलाह मशविरे के बाद तीनों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि मैच संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि मैदान कम से कम पांच ओवर के लिए भी तैयार नहीं हो पाएगा। खेलने की परिस्थितियों और आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं होता है तो मैच के नतीजे का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा। सुपर ओवर भी अगर संभव नहीं हो पाया तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लीग चरण में अधिक मैच जीतने के कारण फाइनल में जगह बना लेगी। पंजाब ने लीग चरण में 11 जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ मैच जीते हैं।
ऐसी स्थिति में भी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा जब उसे 30 मई को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से ‘एलिमिनेटर’ मैच खेलना होगा। आईपीएल के मुताबिक जिन दर्शकों ने आज के मैच के टिकट खरीदे हैं वे इसी टिकट का इस्तेमाल करके कल मैच देख सकते हैं। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘आज के मैच के टिकट खरीदने वाले टिकट धारक बुधवार को अपना टिकट (बारकोड को नुकसान नहीं पहुंचा होना चाहिए) दिखाने के बाद स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं। गेट दोपहर दो बजे से खुलेंगे।’’ इसमें कहा गया, ‘‘दर्शकों का पैसा तभी वापस किया जाएगा जब मूल दिवस पर और आरक्षित दिन भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकेगी। अगर जरूरत हुई तो पैसा वापस पाने के लिए विस्तृत प्रक्रिया के संदर्भ में अलग से घोषणा की जाएगी।’’ ईडन गार्डन्स के पूरे मैदान पर कवर बिछा हुआ है। रविवार की दोपहर से बारिश होने के कारण मैदान मोटे कवर से ढका हुआ है और कैब ने कहा कि इसके सुखाने के लिए कम से कम छह घंटे का समय चाहिए। मैच कल रिजर्व दिन तक स्थगित आईपीएल संचालन परिषद के भी सदस्य गांगुली ने कहा कि उन्होंने मैच रेफरी रोशन महानामा को सुझाव दिया था कि वह गेट खोलने से पहले ही आधिकारिक घोषणा कर दें ताकि दर्शकों को परेशानी नहीं उठानी पड़े। उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते थे कि दर्शकों को बेमतलब की परेशानी उठानी पड़े। हम पांच-पांच ओवर के मैच के लिए इंतजार कर सकते थे लेकिन हमारे पास रिजर्व दिन है तो फिर हम कोई जोखिम क्यों उठाएं।’’ कैब ने पानी की निकासी के लिए सभी तरह के बंदोबस्त कर रखे हैं। छह सुपर सोपर्स मौजूद हैं और इनमें से चार मैदान पर पानी हटाने के काम में लगे हुए थे। कैब के पास स्टेडियम में पानी भरे जाने की दशा में उसे बाहर फेंकने की भी व्यवस्था है लेकिन बारिश सुबह थम गई। गांगुली ने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि मैदान पर बहुत अधिक पानी नहीं है। हमें उम्मीद है कि मौसम ऐसा ही बना रहेगा ताकि मैदान को खेल के लिए तैयार किया जा सके।’’ मैदान का निरीक्षण दोपहर बाद चार बजे किया गया लेकिन गांगुली ने इससे काफी पहले ही केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर और आईपीएल सीईओ सुंदर रमन को उसकी स्थिति से अवगत करा दिया था। गांगुली ने कहा, ‘‘यहां तक कि केकेआर भी पूरे 20 ओवर का मैच चाहता है और इसलिए उसने भी मैच को रिजर्व दिन करवाने का सुझाव दिया। ’’ दोनों टीमें मैच स्थल पर नहीं पहुंची और केवल मैच अधिकारी ही आधिकारिक घोषणा के लिये यहां पहुंचे। हालांकि हजारों दर्शक स्टेडियम के बाहर कतार लगाए हुए थे लेकिन कोलकाता पुलिस ने जैसे ही मैच स्थगित करने की घोषणा की वे वापस लौट गए। गांगुली ने कहा, ‘‘हम कल दोपहर बाद दो बजे गेट खोल देंगे और पूरे 20 ओवर का मैच करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन यदि एक भी गेंद नहीं डाली जाती है तो फिर दर्शकों को उनका पैसा लौटा दिया जाएगा।’’ (भाषा) आपके विचार |