फेडरेशन कप फुटबाल 14 जनवरी से शुरू होगा |
![]() |
Friday, 13 December 2013 16:09 |
टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिनमें से विजेता सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस बीच लैशिंग एफसी के टूर्नामेंट के हटने के कारण एआईएफएफ की आपात बैठक में उसकी जगह करेल की ईगल्स एफसी को ग्रुप ए में शामिल ग्रुप ए और सी के लीग मैच कोच्चि तथा ग्रुप बी और डी के मैच मंजेरी में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल 25 जनवरी से कोच्चि में खेले जाएंगे। (भाषा) आपके विचार |