जेकेसीए ने जम्मू कश्मीर रणजी टीम को 20 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की |
![]() |
Monday, 02 December 2013 13:01 |
जेकेसीए प्रवक्ता रंजीत कालरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और जेकेसीए के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने परवेज रसूल की अगुवाई वाली टीम को शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार देने का फैसला किया। जम्मू कश्मीर ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें उसने गोवा, आंध्र प्रदेश और केरल पर जीत दर्ज की है जबकि उसे हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। अब्दुल्ला ने कप्तान रसूल को उन्होंने कहा, ‘‘टीम के सभी सदस्यों विशेषकर इयान देव सिंह, आदिल रिषी, मोहम्मद मुदासर और समीउल्लाह बेग को मैच विजयी प्रदर्शन के लिए बधाई। मैं टीम को आगे आने वाले मैचों में जीत दर्ज करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। ’’ (भाषा) आपके विचार |