सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं ब्रायन लारा: रिकी पोंटिंग |
![]() |
Wednesday, 17 July 2013 11:46 |
![]() पोंटिंग ने कहा ,‘‘ सचिन और लारा मेरी नजर में दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं । लारा ने अपनी टीम के लिये सचिन से अधिक मैच जीते हैं । बतौर कप्तान मेरी यह सोचकर ज्यादा नींदे उड़ी है कि अगले दिन लारा बल्लेबाजी के लिये आ रही है । सचिन के मामले में इतनी बेचैनी नहीं हुई ।’’ उन्होंने इवनिंग स्टैंडर्ड से कहा ,‘‘ यदि आप सचिन को रोकना चाहें तो आपके कोई रास्ता मिल ही जायेगा । लारा हालांकि आधे घंटे आस्ट्रेलिया को पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी । पोंटिंग ने हालांकि कहा कि आस्ट्रेलिया 2 . 1 से श्रृंखला जीत सकता है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें काफी मेहनत करनी होगी लेकिन लगता है कि चीजें सही ढर्रे पर जा रही है । अभी एक ही टेस्ट हारा है । आस्ट्रेलिया आत्ममंथन करके पूरी तैयारी से उतरेगा । दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है ।’’ भाषा
आपके विचार |