बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मे दिखायी जाएगी दीपिका-अर्जुन की ‘फाइंडिंग फैनी’ |
![]() |
Thursday, 04 September 2014 10:15 |
मुंबई। होमी अजदानिया की मल्टी स्टारर कामेडी फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ पांच अक्तूबर से शुरू हो रहे 19वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखायी जाएगी। गोवा की पृष्ठभूमि में बनी इस अंग्रेजी फिल्म में अर्जुन कपूर, दीपिका पदुकोण, पंकज कपूर, डिंपल कपाड़िया और नसीरूद्दीन शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं । यह 12 सितंबर को रिलीज हो रही है । अजदानिया ने एक बयान में कहा, ‘‘बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह एशिया का शीर्ष महोत्सव है । ‘फाइंडिंग फैनी’ को वहां आमंत्रित किया गया है, बहुत अच्छा लग रहा है ।’’ ‘कॉकटेल’
इस फिल्म में दीपिका एक युवा विधवा की भूमिका निभा रही हैं । ‘बीइंग साइरस’ और ‘कॉकटेल’ के बाद ‘फाइंडिंग फैनी’ अजदानिया की तीसरी फिल्म है । (भाषा) आपके विचार |