दीपिका पादुकोण की 'वर्जिनिटी' पर सेंसर बोर्ड ने लगाई फटकार |
![]() |
Wednesday, 27 August 2014 11:31 |
नई दिल्ली, जनसत्ता। बॉलीवुड की खूबूसरत अदाकारा दीपिका पादुकोण की 'वर्जिनिटी' पर सवाल खड़े हो गए हैं। दीपिका की अपकमिंग फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में एक शब्द 'वर्जिनिटी' का उपयोग किया गया है जिसपर सेंसेर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। हांलाकि अब यह डायलॉग फिल्म से हटा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो फिल्म के एक सीन में दीपिका ने अर्जुन से कहा है, 'मैं वर्जिन हूं'।
इस डायलॉग के साथ-साथ फिल्म के कुछ सीन भी हैं जिन्हें बोर्ड के कहने पर काट दिया गया है। फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' 12 सितंबर को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ही रिलीज़ होगी। आपके विचार |