अक्षय कुमार ने ‘बेबी’ फिल्म का पोस्टर किया जारी |
![]() |
Monday, 25 August 2014 16:19 |
मुंबई। सुपर स्टार अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली एक्शन आधारित फिल्म ‘बेबी’ का पोस्टर जारी किया। पोस्टर में ‘इंटरटेनमेंट’ स्टार बेसबॉल टोपी पहने और मूंछों में नजर आ रहे हैं। पृष्ठभूमि में अक्षय को इस्तांबुल में किसी का पीछा करते हुये भी दिखाया गया है। 46 वर्षीय अक्षय ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट टिवट्र पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म का निर्देशन ‘ए वेडनेसडे’ बनाने वाले नीरज अक्षय ने टिवट्र पर टिवट किया है ‘‘ बेबी का पहला लुक जारी। आप लोग क्या सोचते हैं?’’ इस फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से नेपाल में की गयी और बाद में इस्तांबुल में एक्शन दृश्यों की शूटिंग की गई। (भाषा) आपके विचार |