अकेले विमान यात्रा ? अब ‘‘एयरपोर्ट डेटिंग’’ है ना |
![]() |
Wednesday, 28 November 2012 13:59 |
वेब जगत से जुड़े स्टीव पास्टरनेक ने ऐसे ही विमान यात्रियों के लिए ‘‘मीटिंगएटदीएयरपोर्ट डाट काम’’ साइट शुरू की है जो हवाई यात्रा पर जाने वाले लोगों को हवाई अड्डे पर ही साथी का चुनाव करने में मदद करती है । इस वेबसाइट सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पास्टरनेक का दावा है कि इस वेबसाइट के दुनियाभर में 20 हजार सदस्य हैं । अभी तक अमेरिका , मैक्सिको और जर्मनी में लोगों ने इस साइट में काफी रूचि दिखायी है ।
आपके विचार |