Thursday, 04 October 2012 17:13 |

लंदन, चार अक्तूबर (एजेंसी) शादी का मतलब दुल्हन का सजना संवरना । लेकिन अब यह चलन पुराना हो चुका है । अब दूल्हे भी अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए भारी धनराशि खर्च करते हैं ।
भावी दूल्हे शादी के लिए हेयरकट, वैक्सिंग, प्लकिंग और बॉडी मसाज आदि पर खूब पैसा लगाते हैं । ब्रिटेन स्थित एक मैन्सवेयर कंपनी द्वारा करवाए गए
शोध में पाया गया कि 23 प्रतिशत दूल्हों ने अपने दांत चमकवाए , 16 फीसदी ने अपनी त्वचा को तांबई करवाया , 49 फीसदी ने हेयरकट और 37 फीसदी ने दाढ़ी बनवाने पर खूब पैसा बहाया। डेली मेल में यह खबर प्रकाशित हुई है ।
|