सेंसेक्स मुनाफा वसूली, वैश्विक रूख के बीच 118 अंक फिसला |
![]() |
Thursday, 18 September 2014 13:49 |
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक कल की तेजी के बाद आज के शुरूआती कारोबार में कोषों एवं निवेशकों की मुनाफा वसूली के कारण 118 अंक लुढ़का। सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 138.78 अंक की तेजी दर्ज की थी और आज यह 118.09 इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 24.40 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 7,951.10 पर आ गया। (भाषा) आपके विचार |