रूपया शुरूआती कारोबार में 9 पैसे चढ़ा |
![]() |
Wednesday, 17 September 2014 12:40 |
मुंबई। निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिक्री के मद्देनजर रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में 9 पैसे की तेजी के साथ 60.96 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्रा के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से रुपया एक महीने तक की कमजोरी रहने के बाद कल के कारोबार में निर्यातकों द्वारा डालर की नए सिरे से बिकवाली शुरू होने के कारण कल 8 पैसे की तेजी के साथ 61.05 पर बंद हुआ। (भाषा) आपके विचार |