शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 45 अंक कमजोर |
![]() |
Tuesday, 09 September 2014 13:09 |
मुंबई। कोषों एवं निवेशकों की ओर से मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफा वसूली किए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 45 अंक कमजोर हो गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 कल 27,319.85 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 45.92 अंक अथवा 0.17 फीसद कमजोर होकर 27,273.93 अंक पर आ गया। इसी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से धातु, उपभोक्ता सामान, बैंकिंग और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों में मुनाफा वसूली किये जाने से सूचकांक में गिरावट आई। (भाषा) आपके विचार |