एडिडास को फुटबॉल विश्व कप से बड़ी उम्मीद |
![]() |
Sunday, 01 June 2014 21:12 |
![]() एडीडास इंडिया के ब्रांड निदेशक तुषार गोकुलदास ने पीटीआई को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, '2014 फीफा विश्व कप अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन साबित होने जा रहा है और हमने फुटबॉल प्रेमियों के जुनून का दोहन करने के लिए अनेक कार्यक्रम बनाए हैं।' उल्लेखनीय है कि एडीडास, फीफा विश्व कप में भाग ले रहे 32 में से नौ देशों की कंपनी ने दिसंबर 2013 में भारत में फीफा विश्व कप 2014 रेंज पेश की थी। कंपनी को उम्मीद है कि इस आयोजन से उसके बिक्रई कारोबार में अच्छी खासी वृद्धि होगी। (भाषा) आपके विचार |