चीन में भारी बारिश से 9 लोगों की मौत, 11 घायल |
![]() |
Tuesday, 23 July 2013 12:17 |
बीजिंग। चीन में शांक्सी प्रांत के यानान शहर में एक बार फिर से हुई भारी बारिश के चलते नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए । वर्षा के कारण 15 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बारिश से 64 हजार 700 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 15 हजार 811 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है । शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि बारिश से समूचे पर्वतीय शहर में भूस्खलन की 163 घटनाएं हुई हैं । इसकी वजह से 939 मकान गिर इसने कहा कि यानान शहर के अधिकतर हिस्सों में रविवार की रात से ही भारी बारिश हो रही है । इससे छह राजमार्ग और 96 ग्रामीण सड़कें तबाह हो गईं हैं तथा 71 पुल नष्ट हो गए हैं । बारिश के चलते नदियां और जलाशय उफान पर हैं जिससे आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है । (भाषा) आपके विचार |