चार भारतीय-अमेरिकियों पर स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी मामलों में धोखाधड़ी करने का आरोप |
![]() |
Wednesday, 15 May 2013 12:33 |
वाशिंगटन (भाषा)। एक चिकित्सक और शिकागो में एक स्वास्थ्य क्लीनिक के तीन सह-मालिकों समेत चार भारतीय-अमेरिकियों पर स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी मामलों में लाखों डालर की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।
संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि अंकुर राय, आकाश पटेल और दीपेन देसाई पार्क रिज और स्कोकी में मरीजों को शारीरिक और श्वसन चिकित्सा मुहैया कराने वाले सिलेक्टकेयर हेल्थ इंक के मालिक और संचालक हैं। इन तीनों पर मार्च से जुलाई 2011 के बीच मेडिकेयर में 40 लाख डॉलर से भी अधिक राशि के फर्जी बिल जमा
फेडरल ग्रैंड जूरी ने तीनों आरोपियों में से प्रत्येक के खिलाफ छह आरोपों के तहत मामले दर्ज किए हंै। एक अन्य भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक नलिनी आहलूवालिया पर अगस्त 2012 में दो मरीजों को रेफर करने के एवज में एक स्वास्थ्यसेवा एजेंसी से कथित रूप से 1000 डॉलर लेने पर रिश्वत निरोधक कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। आपके विचार |