अपनी अगली फिल्म में मीना कुमारी से प्रेरणा लेंगी माही |
![]() |
Tuesday, 23 July 2013 10:52 |
![]() ‘नहीं दूंगी, नहीं दूंगी, दिल मेरा फोकट में नहीं दूंगी’ ट्रेजेडी क्वीन से प्रेरित है। माही गिल ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘मैं मीना कुमारी की बहुत बड़ी प्रशंसक हंू, ऐसे में पर्दे पर उनकी नकल करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। यह शायद परपेक्ट रूप हो क्योंकि मैंने बैजू :रिपीट: बैजू बावरा माही ने इस गाने के लिए खुद को ढालने में काफी मेहनत की है। निर्देशक सतीश कौशिक ने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि गाना पुराने दिनों का अनुभव कराए और इसके लिए माही को महान अदाकारा मीना कुमारी के रूप में ढाला। माही ने बहुत अच्छा काम किया है। ’’ भाषा आपके विचार |