राजस्थान में 37 मतगणना केन्द्रों पर 8 दिसम्बर को मतगणना होगी |
![]() |
Wednesday, 04 December 2013 15:35 |
चूरु विधानसभा क्षेत्र का 13 दिसम्बर को मतदान होने के कारण वहां की मतगणना 16 दिसम्बर को की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि अजमेर जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्मेंट पालीटेक्निक कॉलेज अजमेर में, अलवर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बाबूषोभाराम गवर्मेंट आर्ट एंड लॉ कालेज में, बांसवाड़ा जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना श्री गोविंद गुरु गवर्मेंट कॉलेज, बारां की 4 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्मेंट पीजी कॉलेज, बाड़मेर की 7 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्मेंट पीजी कॉलेज, भरतपुर की 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना महारानी श्री जया गवर्मेंट कॉलेज, भीलवाड़ा की 7 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्मेंट पालीटेक्निक कॉलेज एवं बीकानेर की 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्मेंट पालीटेक्निक कॉलेज बीकानेर में की जाएगी। जैन के अनुसार बूंदी जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्मेंट कॉलेज, बूंदी में की जाएगी। इसी तरह चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शहीद मेजर नटवर सिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, चूरु की 5 विधानसभा क्षेत्रों की लोहिया कॉलेज में, दौसा की 5 विधानसभा क्षेत्रों की राजकीय उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में की जाएगी। इसी तरह जयपुर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजस्थान कॉलेज में और शेष 9 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कॉमर्स कॉलेज में, जैसलमेर जिले की 2 विधानसभा क्षेत्रों की एसबीके गवर्मेंट कॉलेज में, जालौर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्मेंट पीजी कॉलेज में, झालावाड़ की 4 विधानसभा क्षेत्रों की गवर्मेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज में, झुंझनूं की 7 विधानसभा क्षेत्रों की सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में, जोधपुर जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्मेंट वूमन पालीटेक्निक कॉलेज में और शेष 5 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना गवर्मेंट पालीटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। (भाषा) आपके विचार |