कुपवाड़ा में मुठभेड़ समाप्त, तीन आतंकवादी ढेर |
![]() |
Tuesday, 03 December 2013 20:20 |
![]() पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां से करीब 90 किमी दूर हंडवाडा के शतीपुरा गांव के घर में छिपे हुए सभी आतंकवादी विदेशी थे। सुरक्षा बलों ने कल शाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के एक दल ने कार्रवाई की तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। प्रवक्ता के मुताबिक जवाब में प्रवक्ता के मुताबिक मृत आतंकवादियों की पहचान अबू वकास, कारी नूमान और उबैद के तौर पर की गयी है। वे सीमापार से नए लोगों की भर्ती करने में अहम भूमिका निभाते थे। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में सेना के दो जवान भी घायल हो गये। मौके से तीन एके 47 राइफल और नौ मैगजीन बरामद हुई हैं। जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए थे, वह मुठभेड़ में पूरी तरह तबाह हो गया। (भाषा) आपके विचार |