ससुर ने किया चलती मारूति वैन में बहू से बलात्कार |
![]() |
Sunday, 17 November 2013 16:14 |
![]() पुलिस ने आज बताया कि घटना गत दो सितंबर की है। लेकिन युवती ने कहा है कि वारदात के बाद वह इंदौर से उज्जैन चली गई और वहां इलाज के लिए भर्ती रही। इसलिए उसने वहां परामर्श केन्द्र में घटना की शिकायत की थी। अब जब वह भोपाल लौटी है, तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में इस 18वर्षीय युवती ने कहा है कि वह भोपाल में रहती है तथा गत 2 सितंबर को अपनी मां के साथ वीआईपी गेस्ट हाउस के पास खड़ी थी। तभी वहां उसका ससुर रमेश राव मारूति वैन लेकर पहुंचा और उसके साथ ममिया ससुर रामप्रसाद राव भी था। रमेश छपेड़ा नाका आवास कालोनी राजगढ़ का निवासी है। पुलिस ने आरोप लगाया है महिला ने कहा है कि इस घटना की शिकायत उसने उज्जैन के परामर्श केन्द्र पर की थी, लेकिन अब जब वह भोपाल लौटी, तो महिला पुलिस थाने में विधिवत रिपोर्ट दर्ज करा रही है। भोपाल पुलिस ने महिला के ससुर रमेश राव के खिलाफ अपहरण और बलात्कार तथा ममिया ससुर रामप्रसाद के खिलाफ अपहरण एवं अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। (भाषा) आपके विचार |