कुतबा में हत्याओं के मामले में चार स्थानीय लोग गिरफ्तार |
![]() |
Saturday, 26 October 2013 15:17 |
![]() पुलिस ने बताया कि हिंसा में कथित भूमिका के मामले में कुतबा गांव के एक समुदाय के कुंवरपाल, गौरव, नितिन और रवि को ग्रामीणों के विरोध के बीच कल गिरफ्तार किया गया। जिले में हिंसा भड़कने के बाद शाहपुर इलाके के इस गांव में आठ सितंबर को भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के आठ लोगों की हत्या कर दी थी और मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा के मामले में अब तक 110 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है। हिंसा की इन घटनाओं में 62 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 40,000 लोग बेघर हो गए थे। (भाषा) आपके विचार |