'शूटआउट एट वडाला' की सक्सेज पार्टी पर पहुंचे जॉन, कंगना, सूफी चौधरी संजय गुप्ता की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' की सफलता का जश्न कल रात मुंबई में सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना राणावत, सूफी चौधरी, सिद्धांत कपूर, सोनू सूद, रोहित रॉय सहित पूरी स्टारकास्ट ने इस सेलिब्रशन में जमकर मस्ती की। (तस्वीरें साभार: वरीन्द्र चावला) |
|