गैंगरेप पर ऐसे उबला दिल्ली का गुस्सा रविवार की शाम चलती बस में बलात्कार के बाद शुरू हुए प्रदर्शनों का सिलसिला बुधवार को भी नहीं थमा है और सडकें गुस्से में भरे हुए नागरिकों से पटी हुई हैं। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के बाहर हो रहे एक प्रदर्शन के गुस्साए प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस को पानी की बौछारों का सहारा लेना पड़ा। नजर डालते हैं प्रदर्शनकारियों की कुछ तस्वीरों पर- |
|