Friday, 19 September 2014 15:49 |

नई दिल्ली, जनसत्ता। आज बड़े पर्दे पर परिणीति चोपड़ा और सोनम कपूर की जंग जारी है।
जी हां इन दोनों अभिनेत्रियों की फिल्म 'दावत-ए-इश्क' और 'खूबसूरत' एक साथ रिलीज़ हो गए हैं, ऐसे में जंग का होना तो निश्चित है।
देखना यह दिलचस्प होगा कि सोमन और परिणीति की टक्कर में जीत किसकी होती है। पहले परिणीति की फिल्म 'दावत-ए-इश्क' 05 सिंतबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से नहीं रिलीज़ हो पाई थी।
यशराज के बैनर तले
बनी दावत-ए-इश्क को हबीब फैजल ने डायरेक्ट किया है। परिणीति चोपड़ा के अलावा इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर और करण वाही की भी मुख्य भूमिकाए हैं। 
वहीं सोनम की खूबसूरत 80 के दशक में बनी रेखा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'खूबसूरत' की रिमेक है, जिसमें सोनम कपूर के अपोजिट पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान नज़र आ रहे हैं। फवाद की भारत में लोकप्रियता को देखकर तो यही लगता है कि यह फिल्म लोगों को ज़रूर खूबसूरत लगेगी।
Hindi News
|