Friday, 19 September 2014 15:00 |

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री टोनी एबोट और अन्य शीर्ष अधिकारियों को लक्ष्य बनाकर संसद पर मुंबई की तरह के हमले की इस्लामिक स्टेट आतंकियों की साजिश को उजागर किया है।
संदिग्ध आतंकियों द्वारा संसद पर हमले की योजना के बारे में ताजा सुराग मिलने के बाद सैन्य संघीय पुलिस अधिकारियों को संसद के भीतर तैनात किया गया है। प्रधानमंत्री एबोट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ संसद के भीतर और इसके इर्द गिर्द सैन्य संघीय पुलिस हर वक्त मौजूद रहेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने
कहा कि उन्होंने तत्काल सुरक्षा समीक्षा का आदेश दिया जिसके बाद संसद में कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गयी । उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं। यह मेरे लिए नहीं है, यह ऑस्ट्रेलिया के लोगों की सुरक्षा को लेकर है।’’ ‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार ने खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि संसद के बारे में बातचीत को इंटरसेप्ट किया गया और उन्हें आशंका है कि मुंबई की तरह के हमले की साजिश रची गयी। (भाषा)
|