Friday, 19 September 2014 13:58 |

नई दिल्ली। एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना (चाइना एक्जिम बैंक) और चाइना डेवलपमेंट बैंक कॉरपोरेशन (सीडीबी) ने एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक के साथ विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार को सुविधा प्रदान किया जा सके।
एसबीआई ने कच्चा माल, ऊर्जा उपकरण, मैकेनिकल व इलेक्ट्रानिक उत्पादों के आयात के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ 1.8 अरब डॉलर की रिण सुविधा का एक समझौता किया। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक
ने अपने ग्राहकों द्वारा चीनी उत्पादों व सेवाओं के आयात में वित्त पोषण के लिए चाइना एक्जिम बैंक के साथ एक अरब डॉलर के अल्पकालीन व दीर्घकालीन रिण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। एक्सिस बैंक ने भारत में परिचालन कर रही चीनी कंपनियों की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए सीडीबी के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। (भाषा)
|