Friday, 19 September 2014 13:39 |

मुंबई। रुपया लगातार चौथे दिन तेजी बरकरार रखते हुए अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज 10 पैसे की मजबूती के साथ 60.74 पर पहुंच गया। ऐस निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली जारी रखने के कारण हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार की मजबूत शुरूआत से भी समर्थन
मिला लेकिन विदेश में अन्य मुद्रा के मुकाबले डॉलर में तेजी के कारण रुपए की मजबूती पर लगाम लगी। भारतीय रुपया कल आठ पैसे की तेजी के साथ 60.84 पर बंद हुआ। (भाषा)
|