Friday, 19 September 2014 11:44 |

पटना। बिहार की मंत्री लेसी सिंह ने अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी के बिहार और पश्चिम बंगाल की विधवाओं के बारे में कथित टिप्पणी की आज भर्त्सना करते हुए उनसे इसके लिए मांफी मांगने को कहा है।
हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा के वृंदावन के बारे में गत 16 सितंबर को कहा था कि वहां बिहार और पश्चिम बंगाल की विधवाओं के भीड नहीं लगाना चाहिए। उनके प्रदेशों में भी कई विख्यात मंदिर हैं जहां वे ठहर सकती हैं। वृंदावन में 40 हजार विधवाएं हैं तथा वहां और अधिक के लिए स्थान नहीं है। लेसी सिंह ने प्रेट्र से बातचीत करते हुए कहा
कि हेमा मालिनी ने उक्त टिप्पणी कर देश की महिला समुदाय का अपमान किया है। उनके घटिया बयान ने सभी को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश ने हमेशा बाहर के लोगों का स्वागत किया है और इसका प्रमाण उनका मथुरा से लोकसभा चुनाव जीतना है। लेसी सिंह ने कहा कि हेमा मालिनी एक कलाकार के रूप में सभी को प्रिय हैं पर इस तरह का बयान देकर उन्होंने जनता को दुखी किया है। उन्हें तुरंत विधवाओं से माफी मांगनी चाहिए। (भाषा)
|