Thursday, 18 September 2014 17:30 |

कोलकाता। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर तीन माह पहले करोड़ों रूपये के सारदा घोटाले की जांच शुरू करने वाली सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने कहा है कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूर्व में की गयी जांच ने इस मामले को पेचीदा बना दिया है।
सीबीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘‘हमने तीन माह पहले जांच प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) और राज्य सरकार के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ द्वारा की गयी जांच ने पूरी जांच प्रक्रिया को जटिल बना दिया।’’ उन्होंने कहा कि सीबीआई आपराधिक साजिश, धन का दुरूपयोग और सारदा प्रकरण में विश्वास के आपराधिक हनन जैसे पहलुओं की जांच
कर रही सीबीआई के लिए चीजों को एक दूसरे से जोड़ना बेहद कठिन होता जा रहा है। सूत्र से यह सवाल किया गया कि सीबीआई अपनी जांच प्रक्रिया कब पूरा कर पायेगी क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि नवंबर तक अभियोजन शिकायत दाखिल कर दी जायेगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय ने अपै्रल 2013 से प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमने केवल तीन माह पहले ही शुरूआत की है। इसमें खासा समय लगेगा।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन चलिए देखते हैं। नवंबर की संभवत: समयसीमा है तथा हम अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं।’’ (भाषा)
|