Wednesday, 17 September 2014 16:05 |

नई दिल्ली। इटली के प्लेमेकर और स्टार स्ट्राइकर अलेसांद्रो डेल पियारो कल यहां पहुंचेंगे जो इंडियन सुपर लीग में दिल्ली डायनामोस के लिए खेल रहे हैं । आईएसएल देश के विभिन्न शहरों में 12 अक्तूबर से 20 दिसंबर तक खेली जाएगी । टीम के करीबी सूत्र ने बताया ,‘‘ डेल पियारो कल दोपहर पौने तीन बजे अमीरात एयरवेज की उड़ान से पहुंचेंगे । दिल्ली डायनामोस के अधिकारी उनकी अगवानी के लिए जाएंगे ।’’ डायनामोस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ,‘‘ इंतजार की घड़ियां लगभग खत्म । डायनामिक डायनामो डेल पियारो यहां आ रहे हैं । दिल्ली डायनामोस को उनके आने का इंतजार है ।’’ जुवेंटस के स्टार खिलाड़ी
39 बरस के डेल पियारो ने पिछले महीने डायनामोस के मारकी खिलाड़ी के रूप में करार किया था । डेल पियारो ने पहले कहा था ,‘‘ मैं इस नई चुनौती से काफी उत्साहित हूं । जुवेंटस को छोड़ने के बाद जिस तरह से मैं आगे बढना चाहता हूं, उसके लिए यह बेहतरीन मौका है ।’’ जियांलुइगी बुफोन और जिनेदीन जिदान जैसे दिग्गजों के साथ खेल चुके डेल पियारो ने 1993 में तूरिन के साथ कैरियर की शुरूआत की । उन्होंने जुवेंटस के साथ 19 साल खेला जिसमें से 11 साल वह कप्तान रहे । (भाषा)
|