Wednesday, 17 September 2014 13:58 |

नई दिल्ली, जनसत्ता। लगता है वह दिन दूर नहीं जब दो दुश्मन सलमान खान और शाहरूख खान फिर एक हो जाएंगे।ना जाने कितने लोगों की चाह है इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का।
सलमान और शाहरूख जब-जब एक साथ दिखें मीडिया की टीआरपी के साथ-साथ लोगों की उम्मीदें भी और बढ़ती चली गई।

'दबंग' सलमान ने हाल ही में कहा था कि वह रियलिटी शो
'बिग बॉस 8' में शाहरुख की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रचार करेंगे।
वहीं जब सलमान की इस टिप्पणी के बारे में शाहरुख से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिलेगा तो वह ज़रूर करेंगे। शाहरुख ने सलमान खान को बेहद शालीन और विनम्र बताया। शाहरूख और सलमान की बातों से तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि 'दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके'
|