Wednesday, 17 September 2014 12:55 |

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के मारे जाने में कथित संलिप्तता के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके मंत्रियों और अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है । मामला कल रात तब दर्ज किया गया जब एक जिला न्यायाधीश ने प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के मामले में शरीफ और अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप दर्ज करने का आदेश दिया । संकट का सामना कर रहे प्रधानमंत्री के खिलाफ यह दूसरा आपराधिक मामला है । मौलवी ताहिर उल कादरी नीत पाकिस्तान आवामी तहरीक :पीएटी: ने अदालत से मामला दर्ज करने का आग्रह किया था । कादरी और पाकिस्तान तहरीक
ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान द्वारा 30 अगस्त को अपने समर्थकों से शरीफ के आधिकारिक आवास की ओर कूच करने का आग्रह किए जाने के बाद पुलिस के साथ हुई झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे । सचिवालय थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला तब दर्ज किया गया जब जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को कादरी की याचिका को निपटाते हुए मामला दर्ज करने का आदेश दिया । (भाषा)
|