Monday, 15 September 2014 14:22 |

नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेता फव्वाद खान ने कहा है कि भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले हिट टीवी धारावाहिक ‘हमसफर’ को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेता फव्वाद खान ने कहा है कि भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले हिट टीवी धारावाहिक ‘हमसफर’ को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। वह धारावाहिक के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर थोड़े बेचैन हैं और उम्मीद करते हैं कि यह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
23 कड़ियों वाले इस धारावाहिक की पाकिस्तानी टीवी पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग रही है और इसने देश में काफी प्रशंसक बनाए हैं। धारावाहिक में फव्वाद खान के प्रदर्शन और पर्दे पर उनकी सह अदाकारा माहिरा खान के साथ उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था।
फव्वाद ने कहा, ‘‘मैंने ‘जिंदगी’ पर ‘हमसफर’ के प्रोमोज देखें हैं और उन सब का शुक्रिया अदा करता हूं जो कार्यक्रम को पहले से ही पसंद करने लगे हैं और उनका भी जो कार्यक्रम का इंतजार रहे हैं और क्योंकि मेरे लिए यह कार्यक्रम बहुत खास है। इसके परिणामों के बारे में मैं डरा हुआ हूं, मैं सिर्फ उम्मीद कर सकता हूं कि यह सफल रहे और लोग इसे पसंद करें। ’’ 32 वर्षीय अभिनेता आगामी फिल्म ‘खूबसूरत’ में सोनम कपूर के साथ बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत कर रहे हैं। यह फिल्म 1980 में इसी नाम से आई रिषिकेश मुखर्जी की फिल्म का रीमेक है। ‘खूबसूरत’ फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है और इसके निर्माता अनिल कपूर हैं। यह फिल्म इस शुक्रवार (19 सितंबर) को रिलीज हो रही है। (भाषा)
|