Monday, 15 September 2014 12:17 |

बिलबाओ। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने बिलबाओ फाइनल मास्टर्स के पहले मुकाबले में फिडे के पूर्व विश्व चैम्पियन उक्रेन के रूस्लान पोनोमारियोव को हराया ।
नवंबर में मैग्नस कार्लसन के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप मैच से पहले अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे आनंद ने अपनी तैयारियों की बानगी देते हुए पोनोमारियोव को खेल के हर विभाग में हराया ।
15.8079996109009px;"> चार खिलाड़ियों के डबल राउंड राबिन टूर्नामेंट में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन और स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस की बाजी ड्रा रही । आनंद को 61 चालों के बाद जीते गए इस मुकाबले से तीन अंक मिले । पोंस और आरोनियन एक एक अंक के साथ दूसरे और पोनोमारियोव आखिरी स्थान पर हैं । (भाषा)
|