Friday, 12 September 2014 16:23 |

नई दिल्ली, जनसत्ता। अगर आप बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन के फैन हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि सनी लियोन अपनी आगामी फिल्म 'मस्तीजादे' में डबल रोल में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में सनी के साथ अभिनेता तुषार कपूर और वीर दास नजर आएंगे। तुषार और वीर दास इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित
हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म 'मस्तीजादे' एक सेक्स कॉमेडी पर आधारित है। सनी का डबल रोल लोगों को कितना रास आता है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा।
|