Friday, 12 September 2014 15:53 |

वाशिंगटन। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने को तैयार है। रिजिजु ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत वैश्विक नेतृत्व की भूमिका निभाने को तैयार है।’’ आपदा प्रबंधन पर विश्व बैंक की बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आये रिजिजु ने यह टिप्पणी अपने समर्थन में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स आफ बीजेपी..यूएसए’ की ओर से आयोजित एक सार्वजनिक स्वागत समारोह में की। उन्होंने इस वर्ष आयोजित हुए आम चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत ने वैश्विक गुरू का अपना पद कई सदियों पहले गंवा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम उसे फिर से जरूर प्राप्त करेंगे।’’
अरूणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद रिजिजु ने कहा कि पूर्व की सरकारें देश की सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख पायींं। उन्होंने कहा, ‘‘सीमाओं की रक्षा के मामले में भारत बहुत अधिक सफल नहीं रह पाया। किसी तरह हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सफल नहीं रहे।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार सीमा क्षेत्रों के व्यापक विकास के लिए कदम उठा रही है तथा विशेष जोर आधारभूत ढांचे के साथ ही सीमा की रक्षा पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक गौरवांवित देश को अपनी प्रत्येक इंच जमीन की रक्षा करने में सक्षम होना चाहिए।’’ (भाषा)
|