Monday, 08 September 2014 12:42 |

राजनीतिक मामलों की उपमंत्री वेंडी शेरमन विदेश विभाग में अमेरिका के लिए संयुक्त सचिव विक्रम दोराईस्वामी और निशस्त्रीकरण तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संयुक्त सचिव अमनदीप गिल से मुलाकात करेंगी। दोराईस्वामी दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक मंत्री निशा देसाई बिस्वाल से भी मुलाकात करेंगे। इस साल आम
चुनावों में मोदी की ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने उनसे बात की थी और सितंबर के अंतिम सप्ताह में मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था। (भाषा)
|