Monday, 08 September 2014 10:39 |

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में तीन हफ्ते से चल रहे राजनीतिक गतिरोध के खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को निडरता का प्रदर्शन करते हुए लोगों को आगाह किया कि वे धरने पर बैठे और राष्ट्रीय विकास को नुकसान पहुंचा रहे लोगों से सावधान रहें। प्रदर्शनकारियों के नेता इमरान खान और धर्मगुरु ताहिर-उल-कादरी की ओर से अपनी इस्तीफे की मांग के बीच शरीफ ने कहा कि यह आपका और राष्ट्र का कर्तव्य है कि ऐसे लोगोंं की पहचान करें जो आपके विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें ऐस लोगों
को धरना देने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। पंजाब प्रांत के सियालकोट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान करने के बाद शरीफ ने कहा कि जो लोग धरने पर बैठे हैं, उन्हें सरकार के साथ आगे बढ़कर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। ‘न्यूज’ की खबर के अनुसार सरकार देश को प्रगति के राह पर ले जा रही है और राष्ट्र को उन लोगों को पहचानना चाहिए तो पाकिस्तान की उन्नति के खिलाफ हैं।(भाषा)
|