
वाशिंगटन। अमेरिका ने नवाज शरीफ को पाकिस्तान का निर्वाचित नेता बताते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का समर्थन करता है। इसके साथ ही अमेरिका ने देश के विभिन्न राजनैतिक दलों से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की अपील भी की है।
विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हार्फ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वह (शरीफ) निर्वाचित नेता हैंं।’’ हार्फ ने कहा, ‘‘हम बार-बार यह बात कहते रहे हैं और हम इस्लामाबाद में प्रदर्शनों पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए हैं। हमने लगातार कहा है कि अमेरिका सभी दलों को एकसाथ मिलकर और वार्ता के जरिए मतभेद सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करता है। हालांकि हमारा देश लोकतांत्रिक व्यवस्था पर किसी भी तरह का संविधानेत्तर बदलाव थोपने के प्रयासों के खिलाफ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में हमने यहां बहुत बात की है। हम इसकी निगरानी कर रहे हैं। जाहिर तौर पर, हमारे राजदूत पाकिस्तानी अधिकारियों
के संपर्क में हैं लेकिन इससे ज्यादा कोई विश्लेषण नहीं।’’ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के वर्ष 2013 में पाकिस्तान में हुए चुनावों में धांधली के आरोप से जुड़े सवाल पर हार्फ ने कहा, ‘‘हमने कहा है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के निर्वाचित नेता हैं।’’ इमरान खान पिछले साल के चुनावों में धोखाधड़ी और धांधली होने का आरोप लगाते हुए सत्ताधारी पीएमएल-एन सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इन चुनावों में इमरान की पार्टी हार गई थी। वहीं कनाडा के मौलवी और पाकिस्तान आवामी तहरीक के प्रमुख ताहिर उल कादरी देश में क्रांति लाना चाहते हैं। दोनों नेता 14 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं। दोनों प्रदर्शनरत समूह प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे और दोबारा चुनावों की मांग कर रहे हैं। (भाषा)
|