Thursday, 04 September 2014 13:11 |

मुंबई। बाजार में सतत पूंजी प्रवाह और निर्यातकों व बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से आज अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 60.47 प्रति डॉलर पर खुला। फारेक्स डीलरों ने कहा कि निर्यातकों व बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से रुपया में तेजी आई।
बहरहाल, स्थानीय शेयर बाजारों में नरमी के रूख ने रुपया में तेजी सीमित कर दी। कल डॉलर की तुलना में रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 60.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (भाषा)
|