
नई दिल्ली। मिडफील्डर रितु रानी आगामी एशियाई खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी और उनका इरादा हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों से बेहतर प्रदर्शन का है। भारतीय महिला हॉकी टीम ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में पांचवें स्थान पर रही थी। इंचियोन में 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिए टीम का चयन बीपी गोविंदा, हरबिंदर सिंह, सुरिंदर कौर, हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस और मुख्य कोच नील हॉगुड ने किया।
हॉगुड ने इस मौके पर कहा कि टीम लगातार अभ्यास कर रही है और अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं। हमें उम्मीद है कि एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। टीम का चयन राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदर्शन और एनआइएस पटियाला में दस अगस्त को हुए चयन ट्रायल के
बाद किया गया। टीम में कप्तान रितु (184 अंतरराष्ट्रीय मैच) के साथ उपकप्तान डिफेंडर दीपिका (131) जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। भारत को पहला मैच 22 सितंबर को थाईलैंड से खेलना है। उसे चीन से 24 सितंबर को और मलेशिया से 26 सितंबर को खेलना है। टीम (गोलकीपर) सविता (84 अंतरराष्ट्रीय मैच), डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का (62), दीपिका (131), सुनीता लाकड़ा (30), नमिता टोप्पो (51), जसप्रीत कौर (62), सुशीला चानू (76), मोनिका (12), मिडफील्डर : रितु रानी (184), लिलिमा मिंज (33), अमनदीप कौर और चांचन देवी (105), फारवर्ड : रानी (116), पूनम रानी (118), वंदना कटारिया (104), नवजोत कौर (27)। (भाषा)
|