Wednesday, 03 September 2014 12:42 |

वाशिंगटन। उत्तरी अमेरिकी तिब्बतियों ने दलाई लामा के नेतृत्व में ‘पूर्ण भरोसा’ व्यक्त किया है और अमेरिका एवं यूरोप में तिब्बती धार्मिक नेता के खिलाफ हुए हालिया प्रदर्शन की निंदा की है। तेरहवें नार्थ अमेरिकन तिब्बतन एसोसिएशन कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों ने यहां सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में कहा है, ‘‘हमारे श्रद्धेय धार्मिक नेता और तिब्बत के प्रतीक के रूप में परम पावन दलाई लामा के प्रति हम लोग सम्मान और अपना पूरा विश्वास व्यक्त करते हैं।’’ सप्ताहंत पारित प्रस्ताव में कहा गया है ‘‘दोलगयाल :शुगदेन: के कुछ
समर्थकों द्वारा विशेष कर हाल के दिनों में परम पावन दलाई लामा के खिलाफ निराधार आरोेपों को लेकर किये गये सभी प्रदर्शनों को लेकर हम लोग चिंतित हैं और उसकी निंदा करते हैं।’’ नार्थ अमेरिकन तिब्बतन एसोसिएशन कांफ्रेंस ने कहा कि दलाई लामा ने कभी भी शुगदेन की पूजा पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और यह भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा सत्यापित है। (भाषा)
|