Monday, 01 September 2014 16:17 |

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गहराते राजनीतिक संकट पर चर्चा करने के लिए आज सेना प्रमुख नेप्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की । वहीं, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आज भारी सुरक्षा वाले सचिवालय औरसरकारी टेलीविजन के कार्यालय पर धावा बोल दिया ।
; पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच आज ताजा झड़पें आज सुबह तब शुरू हुईं जब सेना द्वारा सभी पक्षों से गतिरोध का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात कहे जाने के चंद घंटे बाद प्रदर्शनकारी यहां सचिवालय का द्वार तोड़कर जबरन अंदर घुस गए । दो हफ्ते से चले आ रहे राजनीतिक संकट के हिंसक होने के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने आज इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई), ताहिर उल कादरी नीत पाकिस्तान आवामी तहरीक
तथा पीएमएल...एन नीत सरकार के बीच जारी राजनीतिक गतिरोध को खत्म कराने में मदद की पेशकश की ।विरोध मार्चों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पीटीआई के वकील को यह सूचित करने के लिए एक घंटे की समयसीमा दी कि वे इसका हस्तक्षेप स्वीकार करेंगे या नहीं । बीती रात हुई बारिश के चलते थोड़ी देर की शांति के बाद लाठी-डंडों से लैस प्रदर्शनकारी इमारत में न घुसने के सेना के परामर्श का उल्लंघन करते हुए गेट तोड़कर सचिवालय के अंदर घुस गए । (भाषा)
|