Monday, 01 September 2014 11:40 |

मुंबई। अप्रैल जून तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर सुधरकर ढाई साल के उच्चतम स्तर 5.7 प्रतिशत पर पहुंचने से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से पूंजी प्रवाह बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार (फारेक्स) में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 3 पैसे सुधरकर 60.47 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रूख के बीच निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने से भी रुपए की विनिमय दर में सुधार आया। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 60.50 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 3 पैसे सुधरकर 60.47 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फारेक्स बाजार गणेश चतुर्थी के मौके पर शुक्रवार को बंद था। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक भी आज के शुरुआती कारोबार में 174.58 अंक अथवा 0.65 फीसद उछलकर अभी तक की सर्वकालिक ऊंचाई 26,812.69 अंक पर पहुंच गया। (भाषा)
|