Friday, 29 August 2014 17:47 |

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अपने आईफोन का नया संस्करण व पहली स्मार्टवाच नौ सितंबर को कूपरटिनो, कैलिफोर्निया में पेश कर सकती है। कंपनी ने एक निमंत्रण भेजा है लेकिन उसमें किसी तरह की जानकारी या संकेत नहीं दिया गया है लेकिन यह 2007 से कंपनी के लिए इस तरह के आयोजन सालाना रिवाज बन गया है जबकि कंपनी पहला आईफोन पेश किया। यह कार्यकÑम उसी जगह होगा जहां एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जाब्स ने तीस साल पहले पहला मैक
कंप्यूटर पेश किया था। विभिन्न रपटों के अनुसार नया आईफोन दो संस्करणों में आ सकता है जिनमें एक में 4.7 इ’च तथा दूसरे में 5.5 इ’च की स्क्रीन होगी। कंपनी इसके जरिए सैमसंग तथा अन्य कंपनियों के बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का मुकाबला करना चाह रही है। एप्पल के प्रशंसकों को इसके अलावा स्मार्टवाच का भी इंतजार है। (भाषा)
|