Friday, 29 August 2014 13:22 |

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ताकतवर सैन्य प्रमुख ने संकटग्रस्त सरकार और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच मध्यस्थता के लिए हस्तक्षेप करके एक बार फिर से सेना को केंद्र में ला दिया है। इसके साथ ही सैन्य प्रमुख ने इस चर्चित राजनैतिक नाटक के संभावित अंत के भी संकेत दिए हैं।
पीएमएल-एन की सरकार द्वारा सैन्य प्रमुख को यह राजनैतिक संकट खत्म करने में अपनी ‘भूमिका’ निभाने के लिए कहे जाने के बाद पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक के प्रमुख ताहिर उल कादरी ने सैन्य प्रमुख
जनरल रहील शरीफ से रावलपिंडी में रात के समय मुलाकात की। इमरान खान और कादरी को यहां शिविर लगाकर बैठे हुए दो सप्ताह से ज्यादा समय हो चुका है। खान पिछले साल हुए चुनावों में कथित हेराफेरी के चलते पीएमएल-एन सरकार का तख्तापलट करना चाहते हैं जबकि कादरी देश में क्रांति लेकर आना चाहते हैं। पिछले साल हुए चुनावों में इमरान की पार्टी हार गई थी। (भाषा)
|